विद्यार्थियों आज मैं आपको Mp Board class 10th hindi mp board ardhvaarshik paper 2023 देने जा रहा हूं
जैसा कि आप सभी पहले से ही जानते होंगे कि हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न पत्र आपको परीक्षा में देखने के लिए मिलते हैं हमारा प्रयास हमेशा से यह रहता है कि हर विद्यार्थी परीक्षा में टॉप करें मतलब अच्छे अंक प्राप्त करें और आगे बड़े विद्यार्थियों अगर आप STUDY NOTES PJ से पहले जुड़े हुए हैं तो आप सभी को पता होगा कि इसके पहले में आप सभी की कितनी मदद कर चुका हूं
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- 1×6=6
(i) तुलसीदास की रचना है-
(क) रामचंद्रिका, (ख) प्रेम पच्चीसी,
(ग) रामचरितमानस, (घ) रस विलास ।
(ii) ‘दंतुरित मुस्कान’ किस कवि की रचना है ?
(क) जयशंकर प्रसाद की, (ख) नागार्जुन की,
(ग) मंगलेश डबराल की, (घ) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की।
(iii) एक ही शब्द की एक से अधिक बार आवृत्ति हो वहाँ कौन-सा अलंकार होता है ?
(क) अतिशयोक्ति अलंकार, (ख) रूपक अलंकार,
(ग) पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार, (घ) मानवीकरण अलंकार
(iv) काशी किसकी पाठशाला है ?
(क) विधि शिक्षा की, (ख) संस्कृति की
(ग) व्यवसाय की, (घ) राजनीति की ।
(v) एक से अधिक अर्थ देने वाले शब्द कहलाते हैं-
(क) विपरीतार्थक शब्द, (ख) एकार्थी शब्द,
(ग) विलोम शब्द, (घ) अनेकार्थी शब्द |
(vi) ‘मैं क्यों लिखता हूँ’ के लेखक का क्या नाम है ?
(क) शिवपूजन सहाय, (ख) कमलेश्वर
(ग) शिवप्रसाद मिश्र, (घ) अज्ञेय
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (1×6=6)
(i) प्रयोगवादी कविता के प्रवर्तक…….. हैं ।
(ii) छंद……… प्रकार के होते हैं।
(iii) वीर रस का स्थायी भाव …….. है।
(iv) सभ्यता……….का परिणाम है।
(v) …………. क्रिया का सीधा सम्बन्ध कर्ता से होता है।
(vi) अज्ञेय ने हिरोशिमा कविता ………..में बैठे-बैठे लिखी
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए (1×6=6)
‘अ’ ‘ब’
(i) प्रगतिवाद के प्रमुख कवि (क) दोहा
(ii) 24 मात्राओं का छंद (ख) नागार्जुन
(iii) कई अंकों वाली रचना (ग) नौबतखाने में इबादत
1001-A page 2 of 6
(iv) यतीन्द्र मिश्र (घ) नाटक
(v) उल्लू बनाना (ङ) कटाओ
(vi) भारत का स्विटजरलैण्ड (च) मूर्ख बनाना
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए- (1×6=6)
(i) सीता स्वयंवर में राम-लक्ष्मण किसके साथ आए थे ?
(ii) स्थायी भाव को जगाने वाले तथा उद्दीप्त करने वाले कारण क्या कहलाते हैं ?
(iii) ‘एक कहानी यह भी’ का रचनाकार कौन है ?
(iv) “मेरे द्वारा पुस्तक पढ़ी जा रही है” में कौन-सा वाच्य है ?
(v) ‘यथाशक्ति’ में कौन-सा समास है ?
(vi) अज्ञेय ने जापान में हुए बम विस्फोट पर कौन-सी कविता लिखी ?
प्रश्न 5. सत्य/असत्य लिखिए- (1×6=6)
(i) जयशंकर प्रसाद ने जो मधुर स्वप्न देखे वे पूरे हो गए थे।
(ii) चौपाई छंद में 24 मात्राएँ होती हैं ?
(iii) बालगोबिन भगत अपनी खेती की पैदावार पहले कबीर मठ लेकर जाते थे।
(iv) जिस क्रिया का प्रभाव कर्म पर पड़ता है वह सकर्मक क्रिया होती है।
(v) सारे देश में आस्थाएँ, अंधविश्वास एक से नहीं हैं।
(vi) ‘मैं क्यों लिखता हूँ’ अज्ञेय की रचना है।
प्रश्न 6 गोपियों को कृष्ण में ऐसे कौन-से परिवर्तन दिखाई दिए जिनके कारण वे अपना मन वापस पा
लेने की बात कहती हैं ? (2)
अथवा
‘उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ मधुर चाँदनी रातों की’ कथन के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है ?
प्रश्न 7. ‘आत्मकथ्य’ कविता के माध्यम से प्रसाद जी के व्यक्तित्व की जो झलक मिलती है, उसे
अपने शब्दों में लिखिए (2)
अथवा
परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए
प्रश्न 8 .रीतिकालीन काव्य को किन काव्यधाराओं में विभाजित किया गया है ? (2)
अथवा
प्रयोगवादी काव्य की विशेषताएँ संक्षेप में लिखिए
___________________________________________________________
1001-A page 3 of 6
प्रश्न 9. सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ अथवा नागार्जुन की काव्यगत विशेषताएँ निम्नांकित बिन्दुओं पर लिखिए-
(i) दो रचनाएँ (ii) दो भाव पक्ष की विशेषताएँ (2)
प्रश्न 10. महाकाव्य किसे कहते हैं ? हिंदी के दो महाकाव्यों के नाम लिखिए ? (2)
अथवा
वीर रस की परिभाषा लिखते हुए एक उदाहरण दीजिए।
प्रश्न 11. छंद किसे कहते हैं ? इसके कितने प्रकार होते हैं (2)
अथवा
पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए
प्रश्न 12. यात्रावृत्त किसे कहते हैं ? एक यात्रावृत्त लेखक का नाम लिखिए (2)
अथवा
संस्मरण की परिभाषा लिखिए तथा एक प्रसिद्ध संस्मरण लेखक का नाम बताइए
प्रश्न 13. नवाब साहब ने बहुत ही यत्न से खीरा काटा, नमक-मिर्च बुरका, अंततः सूँघकर ही
खिड़की के बाहर फेंक दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया होगा ? उनका ऐसा करना उनके
कैसे स्वभाव को इंगित करता है (2)
अथवा
‘भई खूब ! क्या आइडिया है ?” इस वाक्य को ध्यान में रखते हुए बताइए कि एक भाषा
में दूसरी भाषा के शब्दों के आने से क्या लाभ होते हैं
प्रश्न 14. भगत ने अपने बेटे की मृत्यु पर अपनी भावनाएँ किस तरह व्यक्त कीं ? (2)
अथवा
मनुष्य के जीवन में आस-पड़ोस का बहुत महत्व होता है । परन्तु महानगरों में रहने
वाले लोग प्रायः ‘पड़ोस कल्चर’ से वंचित रह जाते हैं। इस बारे में अपने विचार लिखिए
प्रश्न 15. यशपाल अथवा भदंत आनंद कौशल्यायन का साहित्यिक परिचय निम्नांकित बिन्दुओं
पर लिखिए- (2)
___________________________________________________________
1001-A page 4 of 6
प्रश्न 16. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए। (कोई दो)- (2)
(i) अंधे की लाठी (ii) पहाड़ टूट पड़ना, (iii) दाँत खट्टे करना ।
प्रश्न 17. हिरोशिमा की घटना विज्ञान का भयंकर दुरुपयोग है। आपकी दृष्टि में विज्ञान का दुरुपयोग
कहाँ तक और किस तरह हो रहा है ? (2)
अथवा
‘माता का अँचल’ पाठ में माता-पिता का बच्चे के प्रति जो वात्सल्य व्यक्त हुआ है,
उसे अपने शब्दों में लिखिए
प्रश्न 18. निम्नलिखित का संदर्भ, प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए- (3)
हमारैं हरि हारिल की लकरी ।
मन क्रम वचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ करि पकरी ।
जागत सोवत स्वप्न दिवस-निसि कान्ह-कान्ह जक री।
सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यौं करुई ककरी ।
सुतौ व्याधि हमको लै आए, देखी सुनी न करी ।
यह तौ ‘सूर’ तिनहिं लै सौंपौ, जिनके मन चकरी ॥
अथवा
उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ, मधुर चाँदनी रातों की।
अरे खिल-खिला कर हँसते होने वाली उन बातों की।
मिला कहाँ वह सुख जिसका मैं स्वप्न देखकर जाग गया।
आलिंगन में आते-आते मुसक्या कर जो भाग गया।
प्रश्न 19. निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए- (3)
बालगोबिन भगत की संगीत साधना का चरम उत्कर्ष उस दिन देखा गया जिस दिन
उनका बेटा मरा। 3 इकलौता बेटा था वह। कुछ सुस्त और बोदा-सा था, किन्तु इसी
कारण बालगोबिन भगत उसे और भी मानते। उनकी समझ में ऐसे आदमियों पर ही
ज्यादा नजर रखनी चाहिए या प्यार करना चाहिए; क्योंकि ये निगरानी और मुहब्बत के
ज्यादा हकदार होते हैं।
अथवा
नवाबी आदतें, अधूरी महत्वाकांक्षाएँ, हमेशा शीर्ष पर रहने के बाद हाशिए पर सरकते जाने की यातना क्रोध बनकर हमेशा माँ को कंपाती-थरथराती रहती थी। अपनों के हाथों विश्वासघात की जाने कैसी गहरी चोटें होंगी वे जिन्होंने आँख
___________________________________________________________
1001-A page 5 of 6
मूँदकर सबका विश्वास करने वाले पिता को बाद के दिनों में इतना शक्की बना दिया था कि जब-तब हम लोग भी उसकी चपेट में आते ही रहते।
प्रश्न 20. निम्नलिखित में से किसी एक का विज्ञापन तैयार कीजिए- (3)
(क) विद्यालय के खेल के मैदान में एक बैग मिला है, जिसमें पुस्तकें, पर्स आदि हैं। इसके लिए विज्ञापन लिखिए
(ख) खिलौनों की बिक्री का विज्ञापन पत्र तैयार कीजिए।
(ग) विद्यालय में प्रवेश हेतु विज्ञापन
प्रश्न 21. निम्नलिखित अपठित गद्यांश अथवा काव्यांश को पढ़कर उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए- (4)
आप हमेशा अच्छी जिन्दगी जीते आ रहे हैं। आप हमेशा बढ़िया कपड़े, बढ़िया जूते, बढ़िया घड़ी, बढ़िया मोबाइल जैसे दिखावों पर बहुत खर्च करते हैं मगर आप अपने शरीर पर कितना खर्च करते हैं ? इसका मूल्यांकन जरूरी है। यह शरीर अनमोल है। अगर शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो आप ये सारे सामान किस पर टाँगेंगे ? अत: स्वयं का स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है एवं स्वस्थ रहने में हमारे खान-पान का सबसे बड़ा योगदान है।
प्रश्न- (i) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
(ii) अनमोल क्या है ?
(iii) शुद्ध व असली शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।
प्रश्न 22. अपने जन्मदिन पर आयोजन में सम्मिलित होने हेतु मित्र को आमंत्रण-पत्र लिखिए (4)
अथवा
अपने प्राचार्य को शाला छोड़ने पर स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (T.C.) देने हेतु आवेदन-पत्र लिखिए
प्रश्न 23. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में निबंध लिखिए (4)
(i) विज्ञान : वरदान है या अभिशाप (ii) साहित्य और समाज,
(iii) समाचार-पत्र, (iv) नारी शिक्षा का महत्व
___________________________________________________________
1001-A page 6 of 6
OARD TYPE | MP BOARD |
EXAM TYPE | अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 |
SUBJECT | HINDI |
EXAM DATE | 7 दिसंबर 2023 |
CLASS | 10th |
PAPER TYPE | VIRAL PAPER |
तो विद्यार्थियों में उम्मीद कर रहा हूं अभी तक आप सभी को Mp Board class 10th hindi ardhvaarshik paper 2023 तथा पेपर का फुल सोल्यूशन मिल चुका होगा मैंने PDF भी आप सभी को प्रोवाइड कराई है ताकि आप सभी को कोई भी समस्या ना हो लगातार आपके कमेंट आते रहते हैं कि सर हमें PDF भी दिया करो हमें बहुत ज्यादा समस्या होती है फाइनली मैं आप सभी को पीडीएफ भी प्रोवाइड कर दी है अब आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है जिससे कि सभी की हेल्प हो पाएगी और आपको जल्दी से जल्दी मैं पेपर प्रोवाइड कर पाऊंगा आप हमारे सोशल मीडिया लिंक से भी जुड़ सकते हैं सारे लिंक में आपको प्रोवाइड करा दे रहा हूं
HOME PAGEClick hereMP BOARD OFFICIAL WEBSITEClick hereIMP QUESTION अर्धवार्षिक परीक्षा Click hereTELEGRAM Click hereYOUTUB Click here |